उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक का एक गांव हर पल खौफ के साए में जीता है. ये खौफ है मौत का. वो मौत उनके सिर पर पत्थर बनकर मंडरा रही है. हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के कवां गांव की. यहां लोग पत्थर के कारण डर-डर कर जी रहे हैं.
कवां गांव में ऊपर कई विशालकाय पत्थर टूट कर पेड़ों के सहारे अटके हुए हैं. ग्रामीणों को डर है कि बारिश और फायर सीजन में जंगलों की आग के दौरान यह पत्थर गिर सकते हैं. इससे गांव में बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी से इन पत्थरों के हटाने की मांग की है.
पढ़ें- मसूरी में संदिग्ध महिला के आने से मचा हड़कंप, पूछताछ के बाद दून हॉस्पिटल भेजा
ग्राम प्रधान सरिता राणा ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया कि कवां गांव में ग्रामीणों के घरों के ऊपर जंगल में विशालकाय पत्थर कभी भी बड़ा खतरा बन सकते हैं. यह पत्थर टूटे हुए पेड़ों के सहारे अटके हुए हैं. बारिश और आग में इनके गिरने का खतरा और बढ़ जाता है,
ग्रामीणों का कहना है कि ये विशालकाय पत्थर बिल्कुल बस्ती के ऊपर अटके हुए हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.