ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बर्फबारी, भारत-चीन सीमा समेत गंगोत्री-यमुनोत्री में बिछी सफेद चादर - Snowfall on India-China border

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद पहाड़ का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी में बर्फबारी (gangotri and yamunotri dham receives fresh snowfall) हो रही है. जिससे पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है. उधर, भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार बर्फबारी जारी है.

gangotri and yamunotri dham receives fresh snowfall
गंगोत्री धाम में बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 6:05 PM IST

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में कुदरत ने अपनी अलग ही नेमत बरसाई है. इसकी खूबसूरती तब और निखर जाती है, जब बर्फबारी होती है. ऐसा ही कुछ खूबसूरत नजारा प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी में देखने को मिल रहा है. जी हां, उत्तरकाशी के ऊपरी हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद नजारा ऐसा हो गया है, मानो धरती ने सफेद चादर ओढ़ ली हो. उधर, बर्फबारी ने काश्तकारों के चेहरों पर चमक भी लौटा दी है.

दरअसल, उत्तराखंड में सर्दियां अब अपने चरम पर हैं. इसी कड़ी में मौसम ने भी करवट ली है. जहां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दूसरी बर्फबारी (gangotri and yamunotri dham receives fresh snowfall) देखने को मिली तो वहीं हर्षिल घाटी (Harshil Valley Snowfall) के आठ गांवों समेत बड़कोट और मोरी के ऊंचाई वाले गांवों में भी हल्की बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. जहां गंगोत्री धाम बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी से नजारा देखते ही बन रहा है.

भारत चीन सीमा पर बर्फबारी

ये भी पढ़ेंः औली में सीजन की पहली बर्फबारी, देवभूमि की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की खूबसूरत सफेद चादर

उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi Snowfall) के निचले इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है. लोगों की ठंड के कारण दुश्वारियां बढ़ गई हैं. स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश के कारण स्थानीय लोगों को शादी के सीजन में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सफेद चादर में लिपटी गंगोत्री-यमुनोत्री समेत हर्षिल घाटी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ताजा बर्फबारी से दिखा अद्भुत नजारा

बर्फबारी के बाद अभी गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे खुले हैं. जिला प्रशासन ने मौसम (snowfall in uttarakhand today) को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है. बारिश होने से काश्तकार काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों की मानें तो यह बारिश और बर्फबारी रबी के फसल के लिए फायदेमंद है. साथ ही सेब समेत अन्य फलदार पेड़ों के लिए भी इसे अच्छा माना जा रहा है.

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बर्फबारी जारीः भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार सुबह से लगातार बर्फबारी (Snowfall on India-China border) जारी है. बर्फबारी के बाद से नेलांग समेत जाडुंग, नागा और सोनम घाटी की पहाड़ियां बर्फबारी से लदकद हो गई है. 11 से 16 हजार फीट की ऊंचाई के पहाडों पर हर तरफ बर्फ ने सफेद रंग बिखेर दिया है. हालांकि, अभी अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़कें सुचारू हैं, लेकिन अगर इसी तरह बर्फबारी जारी रहती है तो मुश्किलें बढ़ सकती है.

बर्फबारी के बाद उत्तराखंड का छोटा लद्दाख कहा जाने वाला नेलांग समेत जाडुंग और सोनम घाटी बेहद खूबसूरत लग रही है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के OC मेजर वीएस वीनू ने बताया कि अभी नेलांग से लेकर सोनम तक करीब आधा फीट बर्फ गिर चुकी है. हालांकि, अभी आवाजाही में किसी प्रकार समस्या नहीं आ रही है. अगर आज रातभर बर्फबारी होती है तो बॉर्डर रोड पर समस्याएं आ सकती हैं.

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में कुदरत ने अपनी अलग ही नेमत बरसाई है. इसकी खूबसूरती तब और निखर जाती है, जब बर्फबारी होती है. ऐसा ही कुछ खूबसूरत नजारा प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी में देखने को मिल रहा है. जी हां, उत्तरकाशी के ऊपरी हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद नजारा ऐसा हो गया है, मानो धरती ने सफेद चादर ओढ़ ली हो. उधर, बर्फबारी ने काश्तकारों के चेहरों पर चमक भी लौटा दी है.

दरअसल, उत्तराखंड में सर्दियां अब अपने चरम पर हैं. इसी कड़ी में मौसम ने भी करवट ली है. जहां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दूसरी बर्फबारी (gangotri and yamunotri dham receives fresh snowfall) देखने को मिली तो वहीं हर्षिल घाटी (Harshil Valley Snowfall) के आठ गांवों समेत बड़कोट और मोरी के ऊंचाई वाले गांवों में भी हल्की बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. जहां गंगोत्री धाम बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी से नजारा देखते ही बन रहा है.

भारत चीन सीमा पर बर्फबारी

ये भी पढ़ेंः औली में सीजन की पहली बर्फबारी, देवभूमि की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की खूबसूरत सफेद चादर

उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi Snowfall) के निचले इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है. लोगों की ठंड के कारण दुश्वारियां बढ़ गई हैं. स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश के कारण स्थानीय लोगों को शादी के सीजन में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सफेद चादर में लिपटी गंगोत्री-यमुनोत्री समेत हर्षिल घाटी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ताजा बर्फबारी से दिखा अद्भुत नजारा

बर्फबारी के बाद अभी गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे खुले हैं. जिला प्रशासन ने मौसम (snowfall in uttarakhand today) को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है. बारिश होने से काश्तकार काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों की मानें तो यह बारिश और बर्फबारी रबी के फसल के लिए फायदेमंद है. साथ ही सेब समेत अन्य फलदार पेड़ों के लिए भी इसे अच्छा माना जा रहा है.

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बर्फबारी जारीः भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार सुबह से लगातार बर्फबारी (Snowfall on India-China border) जारी है. बर्फबारी के बाद से नेलांग समेत जाडुंग, नागा और सोनम घाटी की पहाड़ियां बर्फबारी से लदकद हो गई है. 11 से 16 हजार फीट की ऊंचाई के पहाडों पर हर तरफ बर्फ ने सफेद रंग बिखेर दिया है. हालांकि, अभी अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़कें सुचारू हैं, लेकिन अगर इसी तरह बर्फबारी जारी रहती है तो मुश्किलें बढ़ सकती है.

बर्फबारी के बाद उत्तराखंड का छोटा लद्दाख कहा जाने वाला नेलांग समेत जाडुंग और सोनम घाटी बेहद खूबसूरत लग रही है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के OC मेजर वीएस वीनू ने बताया कि अभी नेलांग से लेकर सोनम तक करीब आधा फीट बर्फ गिर चुकी है. हालांकि, अभी आवाजाही में किसी प्रकार समस्या नहीं आ रही है. अगर आज रातभर बर्फबारी होती है तो बॉर्डर रोड पर समस्याएं आ सकती हैं.

Last Updated : Dec 6, 2021, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.