उत्तरकाशी: गंगोत्री विधायक गोपाल रावत इन दिनों डेंगू से पीड़ित हैं. इसकी पुष्टि गुरुवार को देहरादून स्थित गोविंद अस्पताल के डॉक्टरों ने की. गोपाल रावत का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.
पढ़ें: VIDEO: दिनदहाड़े पंखों से भरी पेटी ले उड़े चोर, 'तीसरी आंख' में हुए कैद
विधायक के करीबियों के मुताबिक गोपाल रावत कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद उन्होंने देहरादून के गोविंद अस्पताल में चेकअप करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू होने की पुष्टि की. साथ ही डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई टली
गोपाल रावत के करीबी सुधीर रावत ने बताया कि बीते दिनों पंचायत चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम के चलते वे अपना मेडिकल चेकअप नहीं करवा पाए थे. बुधवार को विधायक गोपाल रावत को लगा कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही है, तो उन्होंने देहरादून के अस्पताल में चेकअप कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू होने की पुष्टि की.