उत्तरकाशी: भारी बारिश की वजह से गंगोत्री हाईवे रतूड़ी सेरा के समीप भारी मलबा आने के कारण बंद गया है, जिस कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. इस दौरान हाईवे को खोल रही जेसीबी और चालक उस समय बाल-बाल बच गया, जब पहाड़ी अचानक मलबा आ गया. लोगों के शोर मचाने पर जेसीबी चालक ने भागकर अपनी जान बचाई.
वहीं, हाईवे बंद होने के कारण दोपहिया वाहन चालक अठाली गांव के कच्चे मार्ग से जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं. कारण स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. करीब 1 घंटे से लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण जेसीबी को मार्ग खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड में आफत की बारिश, कहीं मकान जमींदोज तो कहीं फंसे वाहन
गौर हो, प्रदेश के पहाड़ी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें भी बंद हो चुकी हैं, जनजीवन प्रभावित हुआ है. पहाड़ों की रानी मसूरी समेत पहाड़ी जनपदों में अतिवृष्टि से जगह-जगह भूस्खलन शुरू हो गया है. बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के सुमगढ़ ऐठाण गांव में भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया, जिसके चलते मलबे में दबने के कारण मकान में मौजूद पति-पत्नी समेत बेटे की मौत हो गई है.