ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे हुआ बंद, इतनी ठंड की फट गई पेयजल लाइन !

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:34 AM IST

उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी (uttarkashi heavy snowfall) जारी है. वहीं भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से लेकर गंगोत्री तक कई स्थानों पर बाधित हो गया है. जिले में इतनी कड़ाके की ठंड है कि कई स्थानों पर पेयजल पाइप लाइन फट गई हैं.

uttarkashi heavy snowfall
उत्तरकाशी में बर्फबारी

उत्तरकाशी: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बीती मंगलवार दोपहर बाद से जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी (uttarkashi heavy snowfall) हो रही है. भारी बर्फबारी के कारण जनपद के उपला टकनौर सहित मोरी और बड़कोट के ऊंचाई वाले गांवों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

कम तापमान के कारण बर्फबारी वाले इलाकों में पाइप लाइन फट गई हैं. इस कारण हर्षिल (Uttarkashi Tourist Place Harshil) में उत्तराखंड पुलिस के जवानों और ग्रामीणों को भागीरथी नदी से जल आपूर्ति करनी पड़ रही है. भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से लेकर गंगोत्री तक कई स्थानों पर बाधित हो गया है. यहां पर BRO की मशीनरी और मजदूर हाईवे खोलने में जुटे हुए हैं.

उत्तरकाशी में बर्फबारी

जिले में जारी भारी बर्फबारी के कारण जनपद की हर्षिल सहित गंगोत्री घाटी में हिमयुग से हालात पैदा हो गए हैं. भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से बंद हो गया है. इस कारण हर्षिल घाटी सहित भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा और गंगोत्री धाम का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में 2 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है.

पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के पांच जनपदों में बर्फबारी होने की संभावना, येलो अलर्ट

BRO के अधिकारी वीनू वीएस ने बताया कि सुक्की टॉप में मजदूरों की मदद से गंगोत्री हाईवे पर बर्फ हटाई जा रही है. साथ ही भैरो घाटी में भी मशीनरी हाईवे सुचारू करने का प्रयास कर रही है. भारी बर्फबारी के चलते हर्षिल घाटी में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण तापमान माइनस में जाने के कारण क्षेत्र में पाइपलाइन फट गई है. इस कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. हर्षिल में तैनात हर्षिल थाने के जवान भागीरथी नदी से बर्फबारी के बीच पेयजल आपूर्ति पूरी कर रहे हैं. वहीं अभी भी हर्षिल घाटी में बर्फबारी जारी है.

उत्तरकाशी: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बीती मंगलवार दोपहर बाद से जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी (uttarkashi heavy snowfall) हो रही है. भारी बर्फबारी के कारण जनपद के उपला टकनौर सहित मोरी और बड़कोट के ऊंचाई वाले गांवों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

कम तापमान के कारण बर्फबारी वाले इलाकों में पाइप लाइन फट गई हैं. इस कारण हर्षिल (Uttarkashi Tourist Place Harshil) में उत्तराखंड पुलिस के जवानों और ग्रामीणों को भागीरथी नदी से जल आपूर्ति करनी पड़ रही है. भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से लेकर गंगोत्री तक कई स्थानों पर बाधित हो गया है. यहां पर BRO की मशीनरी और मजदूर हाईवे खोलने में जुटे हुए हैं.

उत्तरकाशी में बर्फबारी

जिले में जारी भारी बर्फबारी के कारण जनपद की हर्षिल सहित गंगोत्री घाटी में हिमयुग से हालात पैदा हो गए हैं. भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से बंद हो गया है. इस कारण हर्षिल घाटी सहित भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा और गंगोत्री धाम का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में 2 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है.

पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के पांच जनपदों में बर्फबारी होने की संभावना, येलो अलर्ट

BRO के अधिकारी वीनू वीएस ने बताया कि सुक्की टॉप में मजदूरों की मदद से गंगोत्री हाईवे पर बर्फ हटाई जा रही है. साथ ही भैरो घाटी में भी मशीनरी हाईवे सुचारू करने का प्रयास कर रही है. भारी बर्फबारी के चलते हर्षिल घाटी में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के कारण तापमान माइनस में जाने के कारण क्षेत्र में पाइपलाइन फट गई है. इस कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. हर्षिल में तैनात हर्षिल थाने के जवान भागीरथी नदी से बर्फबारी के बीच पेयजल आपूर्ति पूरी कर रहे हैं. वहीं अभी भी हर्षिल घाटी में बर्फबारी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.