देहरादून: कोरोना काल में शुरू हुई चारधाम यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है. रविवार 15 नवंबर से चारधाम यात्रा के समापन का सिलसिला शुरू हो जाएगा. कल गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे. गंगोत्री के कपाट बंद होने का समय दोपहर 12.35 बजे है.
केदारनाथ के कपाट 16 नवंबर को भैया दूज के अवसर पर बंद होंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने का समय सोमवार सुबह 8.30 बजे है. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 16 नवंबर को ही बंद होंगे.
ये भी पढ़ेंः 15 और 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट
बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को तीसरे पहर तीन बजकर 35 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. बदरीनाथ को लेकर मान्यता है कि शीतकाल में यहां देव पूजा होती है. देवताओं की ओर से नारद जी पूजा करते हैं.
समापन की ओर चारधाम यात्रा
- गंगोत्री के कपाट 15 नवंबर 2020 को दोपहर 12.35 बजे बंद होंगे
- यमुनोत्री के कपाट 16 नवंबर 2020 को बंद होंगे
- केदारनाथ के कपाट 16 नवंबर 2020 को सुबह 8.30 बजे बंद होंगे
- बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर 2020 तीसरे पहर 3.35 बजे बंद होंगे