ETV Bharat / state

दिवंगत विधायक की पत्नी शांति रावत ने आपदा में संभाला मोर्चा, प्रभावितों से की मुलाकात - शांति रावत ने चुनाव लड़ने की घोषणा की

उत्तरकाशी आपदा में गंगोत्री के पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने धरातल पर मोर्चा संभाल लिया है. सोमवार को उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

uttarkashi
उत्तरकाशी
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:13 PM IST

उत्तरकाशी: दिवंगत विधायक गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने एक जनप्रतिनिधि के तौर पर आम जनता के लिए धरातल पर उतरकर काम करना शुरू कर दिया है. उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद शांति रावत ने आपदा प्रभावित इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है.

सोमवार को शांति रावत ने मांडो सहित कंकराड़ी में आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि इस संकट की घड़ी में जिस प्रकार उनके पति जनता के बीच काम करते थे. वैसे ही वो भी जनता की भलाई के लिए जुटी रहेंगी.

गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने आपदा में संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ेंः तीन जिलों में रेड अलर्ट, उत्तरकाशी के लिए सड़क मार्ग से रेस्क्यू टीम रवाना, कैसे वक्त से पहुंचेगी राहत?

बता दें कि बीते रविवार को पूर्व गंगोत्री विधायक दिवंगत गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. वहीं रविवार रात मांडो सहित कंकराड़ी और निराकोट और सिरोर में आई आपदा के बाद शांति रावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंकराड़ी गांव पहुंची, जहां उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. साथ ही उसके बाद मांडो में भी आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनको हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान शांति रावत ने कहा कि शासन को ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाया जाएगा. ताकि लोगों को समय पर मदद मिल सके.

उत्तरकाशी: दिवंगत विधायक गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने एक जनप्रतिनिधि के तौर पर आम जनता के लिए धरातल पर उतरकर काम करना शुरू कर दिया है. उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद शांति रावत ने आपदा प्रभावित इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है.

सोमवार को शांति रावत ने मांडो सहित कंकराड़ी में आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि इस संकट की घड़ी में जिस प्रकार उनके पति जनता के बीच काम करते थे. वैसे ही वो भी जनता की भलाई के लिए जुटी रहेंगी.

गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने आपदा में संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ेंः तीन जिलों में रेड अलर्ट, उत्तरकाशी के लिए सड़क मार्ग से रेस्क्यू टीम रवाना, कैसे वक्त से पहुंचेगी राहत?

बता दें कि बीते रविवार को पूर्व गंगोत्री विधायक दिवंगत गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. वहीं रविवार रात मांडो सहित कंकराड़ी और निराकोट और सिरोर में आई आपदा के बाद शांति रावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंकराड़ी गांव पहुंची, जहां उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. साथ ही उसके बाद मांडो में भी आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनको हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान शांति रावत ने कहा कि शासन को ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाया जाएगा. ताकि लोगों को समय पर मदद मिल सके.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.