ETV Bharat / state

बीआरओ कैम्प के पास के जंगलों में लगी भीषण आग, पेड़ की टहनियों से बुझा रहे आग

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 7:25 PM IST

नगर के बीआरओ कैम्प के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी है. यह क्षेत्र वन विभाग के कार्यालय से 1 किमी दूरी पर है. लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वन कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है

पेड़ की टहनियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश में लगे वन कर्मी.

उत्तरकाशी: नगर के बीआरओ कैम्प के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी है. यह क्षेत्र वन विभाग के कार्यालय से 1 किमी दूरी पर है. लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वन कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वन कर्मी पेड़ की टहनियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं आग के चलते पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. जिसके चलते वनकर्मियों के साथ ही लोगों के लिए भी खतरा बढ़ गया है.

बीआरओ कैम्प के पास के जंगलों में लगी भीषण आग वन कर्मी पेड़ की टहनियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं

बता दें कि वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने के संसाधनों को लेकर लगातार दावे करते नजर आते हैं. लेकिन सभी संसाधन मात्र कंट्रोल रूम तक ही सीमित रहते हैं. मौके पर वन विभाग के कर्मी पेड़ की टहनियों से आग बुझाते नजर आए.

मौके पर मौजूद वन कर्मियों के मुताबिक आग बुझाते हुए पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर नीचे गिरा, जिससे वन कर्मी बाल-बाल बचे.

उत्तरकाशी: नगर के बीआरओ कैम्प के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी है. यह क्षेत्र वन विभाग के कार्यालय से 1 किमी दूरी पर है. लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वन कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वन कर्मी पेड़ की टहनियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं आग के चलते पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. जिसके चलते वनकर्मियों के साथ ही लोगों के लिए भी खतरा बढ़ गया है.

बीआरओ कैम्प के पास के जंगलों में लगी भीषण आग वन कर्मी पेड़ की टहनियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं

बता दें कि वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने के संसाधनों को लेकर लगातार दावे करते नजर आते हैं. लेकिन सभी संसाधन मात्र कंट्रोल रूम तक ही सीमित रहते हैं. मौके पर वन विभाग के कर्मी पेड़ की टहनियों से आग बुझाते नजर आए.

मौके पर मौजूद वन कर्मियों के मुताबिक आग बुझाते हुए पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर नीचे गिरा, जिससे वन कर्मी बाल-बाल बचे.

Intro:हेडलाइन- नहीं रुक रही वनाग्नि। उत्तरकाशी। उत्तरकाशी वन प्रभाग के लिए वनाग्नि रोकना बहुत मुश्किल हो रहा है। सोमवार को वन विभाग के कार्यालय से मात्र एक किमी की दूरी पर बीआरओ कैम्प के आसपास के जंगलों में आग धधक रही है। लेकिन विभाग कार्यालय से नजदीक होने के बावजूद भी वन कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। तो पूरे संसाधनों का दावा करने वाली वन विभाग अभी भी पेड़ कज टहनियों के सहारे आग बुझा रहे हैं। तो साथ ही वनाग्नि के दौरान पहाड़ी से आ रहे पत्थर वनकर्मियों और पहाड़ी के नीचे सड़क से आवाजाही कर रहे लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।


Body:वीओ-1, सोमवार सुबह वन विभाग के कार्यालय से मात्र 1 किमी दूर बीआरओ कैम्प के आसपास के जंगलों में भीषण आग लग गई। आग बुझाने वन विभाग के कर्मचारी तो पहुंचे। लेकिन संसाधनों का आभाव से वन कर्मी भी लाचार नजर आए। वहीं एक वन कर्मी का कहना था कि आग बुझाते हुए पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर कर आया। जिसमे वह और उसके साथी बाल-बाल बचे। वन विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि उनके पास सभी संसाधन मौजूद हैं। लेकिन वह संसाधन मात्र कंट्रोल रूम की शोभा ही बढ़ रहे हैं। मोके पर वन विभाग के कर्मी संसाधनों के आभाव में लाचार नजर आते हैं।


Conclusion:वीओ-2, etv bharat की ग्राउंड रिपोर्ट में साफ देखा जा सकता है कि मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी पेड़ की टहनियों का सहारा लेकर ही आग बुझा रहे हैं। साथ ही वनाग्नि के दौरान पहाड़ियों से गिर रहे पत्थर आग बुझा रहे वन कर्मियों और सड़क पर आवाजाही कर रहे लोगों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। सवाल यह उठता है कि जब वह विभाग के कार्यालय से मात्र 1 किमी की दूरी पर लगी वनाग्नि को बुझाने के लिए ही वन विभाग के कर्मचारियों के पास संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। तो दूरस्थ क्षेत्रों में किस प्रकार आग पर काबू पाया जाता होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.