ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, वन दारोगा की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तरकाशी में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी (car fall into a ditch in Uttarkashi). इस घटना में कार सवार वन दरोगा की मौके पर ही मौत (Forest Inspector died in Uttarkashi) हो गई.

Uttarkashi road accident
घटना स्थल की तस्वीर.
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 4:57 PM IST

उत्तरकाशी: धरासू-बड़ेथी-बनचोरा मोटर मार्ग पर गुनाली के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी (car fall into a ditch in Uttarkashi). इस हादसे में कार सवार वन दारोगा की मौके पर ही मौत (Forest Inspector died in Uttarkashi) हो गई है, जबकि दूसरी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जो व्यक्ति घायल हुआ है, वो भी वन दारोगा की बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर (Uttarkashi road accident) को हुआ. कार सवार मूर्ति राम बलूनी पुत्र कमलनयन बलूनी (59) निवासी जखारी और रोशन लाल पुत्र दलपतिराम निवासी डांग ब्रह्मखाल कार से कुछ के लिए जा रहे थे. तभी गुनाली के पास उनकी तेज रफ्तार कर बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें- देहरादून पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के आरोपी को लुधियाना से दबोचा, बाइक और नकदी बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई से दोनों का रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक मूर्ति राम बलूनी की मौत हो गई थी और रोशन लाल गंभीर रूप से घायल था. रोशन लाल को पुलिस ने 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मूर्ति राम बलूनी के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मूर्ति राम बलूनी दिवारीखोल बीट में वन दारोगा के पद पर तैनात थे. वहीं रोशनलाल हातड़बीट में वन दारोगा पद पर तैनात हैं.

उत्तरकाशी: धरासू-बड़ेथी-बनचोरा मोटर मार्ग पर गुनाली के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी (car fall into a ditch in Uttarkashi). इस हादसे में कार सवार वन दारोगा की मौके पर ही मौत (Forest Inspector died in Uttarkashi) हो गई है, जबकि दूसरी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जो व्यक्ति घायल हुआ है, वो भी वन दारोगा की बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर (Uttarkashi road accident) को हुआ. कार सवार मूर्ति राम बलूनी पुत्र कमलनयन बलूनी (59) निवासी जखारी और रोशन लाल पुत्र दलपतिराम निवासी डांग ब्रह्मखाल कार से कुछ के लिए जा रहे थे. तभी गुनाली के पास उनकी तेज रफ्तार कर बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें- देहरादून पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के आरोपी को लुधियाना से दबोचा, बाइक और नकदी बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई से दोनों का रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक मूर्ति राम बलूनी की मौत हो गई थी और रोशन लाल गंभीर रूप से घायल था. रोशन लाल को पुलिस ने 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मूर्ति राम बलूनी के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मूर्ति राम बलूनी दिवारीखोल बीट में वन दारोगा के पद पर तैनात थे. वहीं रोशनलाल हातड़बीट में वन दारोगा पद पर तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.