पुरोला: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने में लगा है वहीं, देहरादून से पुरोला पहुंचे दो विदेशी नागरिक बिना मास्क पहने बाजार में घूमते हुए नजर आए. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी. मौके पर पहुंच बाजार चौकी पुलिस ने दोनों विदेशियों को एहतियात के तौर पर गढ़वाल-मंडल विकास निगम के बंगले पर ठहरा दिया है.
उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से शाम करीब सात बजे दो विदेशी नागरिक पुरोला पहुंचे और बिना मास्क पहने ही बाजार में घूमते दिखे. इस पर लोगों ने पुलिसकर्मियों को सूचित किया. पुलिस ने दोनों विदेशियों को गढ़वाल-मंडल विकास निगम के बंगले पर ठहरा दिया है. लेकिन इसके बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. देहरादून से पुरोला के 120 किलोमीटर के सफर में कहीं भी इन विदेशी नागरिकों की जांच नहीं हुई है. बॉर्डर पर भी इनकी स्क्रीनिंग नहीं की गई.
पढ़ें: गुजरात : भीषण बाढ़ में बहे दर्जनों पशु, द्वारिकाधीश मंदिर का ध्वज क्षतिग्रस्त
जहां पूरे देश में कोरोना को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है, वहीं प्रशासनिक लापरवाही भी देखी जा रही है.