उत्तरकाशी: बाड़ाहाट रेंज के अंर्तगत तैनात फायर वॉचरों को पिछले फायर सीजन का तीन माह का वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते फायर वॉचरों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इस साल का फायर सीजन भी शुरू हो चुका है, लेकिन उन्हें पिछले साल का भुगतान भी नहीं हुआ है. जिसके साथ उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट गहराने लगा है.
शुक्रवार को फायर वॉचर उत्तरकाशी वन प्रभाग कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर बाराहाट रेंज के फायर वाचर जगमोहन चौहान, जगदंबा रमोला, कुसुम सेमवाल, अतर सिंह मखलोगा, प्रकाश सिंह, विनोद, खुशपाल चौहान ने कहा की विभाग ने पिछले फायर सीजन के तीन माह का वेतन नहीं दिया है. जबकि, दूसरा फायर सीजन चालू हो गया है.
पढ़ें- मतगणना से पहले 7 मार्च को बीजेपी की बड़ी बैठक, कैलाश विजयवर्गीय पर गोदियाल ने ली चुटकी
फायर वॉचर का कहना है कि कई बार इस संबंध में रेंज अधिकारी सहित प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी को लिखित उनके भुगतान की मांग की है, लेकिन वह भी पूरी नहीं हो रही है. जितने भी फायर वॉचर फायर सीजन में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं. ऐसे में उनका भुगतान रोककर विभाग ने उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. फायर वॉचर ने भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.