ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के वरुणावत जंगल में लगी भीषण आग, लाचार दिखा वन महकमा

फायर सीजन में उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के नजदीक बाड़ाहाट व मुखेम रेंज के जंगल बीती देर शाम से आग लगने से धधक रहे हैं. जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. वहीं वन महकमे की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.

Uttarakhand Forest Department News
वरुणावत जंगल में लगी भीषण आग.
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 10:46 AM IST

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय के नजदीक बाड़ाहाट व मुखेम रेंज के जंगल बीती देर शाम से आग लगने से धधक रहे हैं. जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. वहीं तमाम दावों के बावजूद भी वन विभाग जंगलों की आग नहीं बुझा पा रहा है. जिला मुख्यालय के नजदीक वरुणावत पर्वत पर आग इतनी भयंकर लगी हुई है कि आग बस्ती की ओर आ सकती है.

रविवार देर शाम वरुणावत का जंगल भीषण आग की चपेट में आ गया. आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते लाखों की कीमती वन संपदा जलकर राख हो गई. वहीं वरुणावत पर्वत पर देर रात तक आग लगी रही. आग इतनी विकराल हो गई कि आग बस्ती की ओर आने लगी. इस कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वन विभाग और आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे हैं.

पढ़ें-काशीपुर में आग लगने से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने SDO को बनाया बंधक

वन विभाग दावा कर रहा है कि जंगलों की आग बुझाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर सारे विभागीय इंतजाम फेल साबित हो रहे हैं. इससे जंगली जानवरों के समक्ष जीवन के साथ ही भोजन-पानी का संकट पैदा हो गया है. इसके साथ ही वातावरण प्रदूषित होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. बाड़ाहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र पुंडीर ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय के नजदीक बाड़ाहाट व मुखेम रेंज के जंगल बीती देर शाम से आग लगने से धधक रहे हैं. जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. वहीं तमाम दावों के बावजूद भी वन विभाग जंगलों की आग नहीं बुझा पा रहा है. जिला मुख्यालय के नजदीक वरुणावत पर्वत पर आग इतनी भयंकर लगी हुई है कि आग बस्ती की ओर आ सकती है.

रविवार देर शाम वरुणावत का जंगल भीषण आग की चपेट में आ गया. आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते लाखों की कीमती वन संपदा जलकर राख हो गई. वहीं वरुणावत पर्वत पर देर रात तक आग लगी रही. आग इतनी विकराल हो गई कि आग बस्ती की ओर आने लगी. इस कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वन विभाग और आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे हैं.

पढ़ें-काशीपुर में आग लगने से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने SDO को बनाया बंधक

वन विभाग दावा कर रहा है कि जंगलों की आग बुझाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर सारे विभागीय इंतजाम फेल साबित हो रहे हैं. इससे जंगली जानवरों के समक्ष जीवन के साथ ही भोजन-पानी का संकट पैदा हो गया है. इसके साथ ही वातावरण प्रदूषित होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. बाड़ाहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र पुंडीर ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.