ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से किसानों पर दोहरी मार, नकदी फसल के साथ सेब के बगीचे भी बर्बाद

उत्तरकाशी जनपद में लगातार हो रही ओलावृष्टि और अतिवृष्टि ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. इससे नकदी फसलों के साथ-साथ सेब के पौधों को काफी नुकसान हुआ है.

फसल बर्बाद
फसल बर्बाद
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:16 AM IST

Updated : May 6, 2020, 12:44 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ों में लगातार हो रही ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. कोरोना काल में जहां जीवन बचाने की जद्दोजहद चल रही है, वहीं मौसम की नाराजगी ने अब अन्नदाताओं के चेहरे पर मायूसी ला दी है. ओलावृष्टि के कारण काश्तकारों की खड़ी फसल नष्ट हो रही है, जिस कारण उनके सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. किसान प्रदेश सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं.

ओलों ने बर्बाद कर दीं फसलें और फल.

जनपद की सभी 6 तहसीलों के काश्तकारों पर पिछले 10 दिन से मौसम की मार पड़ रही है. हर दिन बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही नकदी फसलों को भी अत्यधिक नुकसान पहुंचा है. आराकोट बंगाण क्षेत्र में सेब के पौधों और पेड़ों को भी ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ है, जिससे अब बागवान भी चिंतित नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- स्वास्थ्य सेवाएं हुईं मजबूत, CM ने दी 73 ICU और 46 वेंटिलेटर की सौगात

ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत का कहना है कि उनके विकासखण्ड की सभी पट्टियों में ओलावृष्टि के कारण काश्तकारों पर दोहरी मार पड़ी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से काश्तकारों के नुकसान की भरपाई की मांग की है. बंगाण क्षेत्र के सेब बागवान मनमोहन सिंह चौहान का कहना है कि गत वर्ष आपदा ने सेब के उत्पादन को नुकसान पहुंचाया. इस वर्ष अब ओलावृष्टि सेब की पैदावार को नुकसान पहुंचा रही है.

उत्तरकाशी: पहाड़ों में लगातार हो रही ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. कोरोना काल में जहां जीवन बचाने की जद्दोजहद चल रही है, वहीं मौसम की नाराजगी ने अब अन्नदाताओं के चेहरे पर मायूसी ला दी है. ओलावृष्टि के कारण काश्तकारों की खड़ी फसल नष्ट हो रही है, जिस कारण उनके सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. किसान प्रदेश सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं.

ओलों ने बर्बाद कर दीं फसलें और फल.

जनपद की सभी 6 तहसीलों के काश्तकारों पर पिछले 10 दिन से मौसम की मार पड़ रही है. हर दिन बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही नकदी फसलों को भी अत्यधिक नुकसान पहुंचा है. आराकोट बंगाण क्षेत्र में सेब के पौधों और पेड़ों को भी ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ है, जिससे अब बागवान भी चिंतित नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- स्वास्थ्य सेवाएं हुईं मजबूत, CM ने दी 73 ICU और 46 वेंटिलेटर की सौगात

ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत का कहना है कि उनके विकासखण्ड की सभी पट्टियों में ओलावृष्टि के कारण काश्तकारों पर दोहरी मार पड़ी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से काश्तकारों के नुकसान की भरपाई की मांग की है. बंगाण क्षेत्र के सेब बागवान मनमोहन सिंह चौहान का कहना है कि गत वर्ष आपदा ने सेब के उत्पादन को नुकसान पहुंचाया. इस वर्ष अब ओलावृष्टि सेब की पैदावार को नुकसान पहुंचा रही है.

Last Updated : May 6, 2020, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.