ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में नए साल के जश्न के दौरान टोंस नदी में गिरा युवक, शव बरामद - टोंस नदी में गिरा युवक

उत्तरकाशी में नए साल का जश्न मनाने के दौरान एक युवक टोंस नदी में गिर गया था. देहरादून से आई गोताखोरों की टीम ने उसके शव को बरामद कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 3:47 PM IST

उत्तरकाशी: मोरी ब्लॉक के सांद्रा में नए साल के जश्न के दौरान बड़कोट क्षेत्र के एक युवक के साथ अनहोनी हो गई थी. युवक नदी में डूब गया था. टोंस नदी से उसे रेस्क्यू करने के लिए देहरादून से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी. टीम ने युवक का शव नदी से निकाला है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हेतु नौगांव भेज दिया है. शनिवार शाम को बड़कोट से नए साल का जश्न मनाने के लिए 8 युवक मोरी ब्लॉक के सांद्रा पहुंचे थे.

रात में खाई में गिरे दो युवक: सभी युवक यहां वन विभाग के विश्राम गृह में रुके थे. देर रात दो युवक सांद्रा के पास टोंस नदी की ओर खाई में गिर गए. इनमें से एक युवक महादेव सिंह पहाड़ी पर अटक गया था. जबकि बड़कोट निवासी चैन सिंह टोंस नदी में डूब गया था. मौके पर पहुंची मोरी पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चला था.
ये भी पढ़ें: ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग से हल्द्वानी में फैला जहरीला धुआं, कठघरे में नगर निगम

जिसके बाद देहरादून से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी. सात सदस्यीय टीम ने सोमवार को युवक चैन सिंह का शव बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु नौगांव भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल युवक महादेव को पीएचसी मोरी के चिकित्सकों ने देहरादून रेफर कर दिया है.

नए साल का जश्न मनाने सांद्रा आए थे युवक: गौरतलब है कि उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके से अनेक युवक नए साल का जश्न मनाने मोरी ब्लॉक आए थे. मोरी ब्लॉक का सांद्रा प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है. सांद्रा की सुंदरता से मोहित होकर ये युवक नए साल का जश्न मनाने यहां आए थे. जश्न मनाते-मनाते दो युवक टोंस नदी वाली खाई में जा गिरे.

उत्तरकाशी: मोरी ब्लॉक के सांद्रा में नए साल के जश्न के दौरान बड़कोट क्षेत्र के एक युवक के साथ अनहोनी हो गई थी. युवक नदी में डूब गया था. टोंस नदी से उसे रेस्क्यू करने के लिए देहरादून से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी. टीम ने युवक का शव नदी से निकाला है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हेतु नौगांव भेज दिया है. शनिवार शाम को बड़कोट से नए साल का जश्न मनाने के लिए 8 युवक मोरी ब्लॉक के सांद्रा पहुंचे थे.

रात में खाई में गिरे दो युवक: सभी युवक यहां वन विभाग के विश्राम गृह में रुके थे. देर रात दो युवक सांद्रा के पास टोंस नदी की ओर खाई में गिर गए. इनमें से एक युवक महादेव सिंह पहाड़ी पर अटक गया था. जबकि बड़कोट निवासी चैन सिंह टोंस नदी में डूब गया था. मौके पर पहुंची मोरी पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चला था.
ये भी पढ़ें: ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग से हल्द्वानी में फैला जहरीला धुआं, कठघरे में नगर निगम

जिसके बाद देहरादून से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी. सात सदस्यीय टीम ने सोमवार को युवक चैन सिंह का शव बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु नौगांव भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल युवक महादेव को पीएचसी मोरी के चिकित्सकों ने देहरादून रेफर कर दिया है.

नए साल का जश्न मनाने सांद्रा आए थे युवक: गौरतलब है कि उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके से अनेक युवक नए साल का जश्न मनाने मोरी ब्लॉक आए थे. मोरी ब्लॉक का सांद्रा प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है. सांद्रा की सुंदरता से मोहित होकर ये युवक नए साल का जश्न मनाने यहां आए थे. जश्न मनाते-मनाते दो युवक टोंस नदी वाली खाई में जा गिरे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.