उत्तरकाशी: जनपद में देवदार का अवैध पातन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां देवदार की लकड़ियों का अवैध रूप से भंडारण का मामला सामने आया है. अपर यमुना वन प्रभाग की वन प्रभाग की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) ने किमडार गांव में छापेमारी कर पूर्व प्रधान के घर से 19 नग देवदार की लकड़ी बरामद किए. मामले में वन विभाग की टीम ने आरोपी के विरूद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अपर यमुना वन प्रभाग की कुथनौर रेंज के अंतर्गत किमडार गांव में पूर्व प्रधान की ओर से अवैध रूप से देवदार के पेड़ काटने और देवदार की लकड़ियों का अवैध रूप से भंडारण करने की सूचना मुखबिर ने वन अधिकारियों को दी. अपर यमुना वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. अभिलाषा सिंह ने तत्काल टीम गठित कर किमडार गांव में भेजी. टीम ने ग्राम किमडार में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम किमडार के घर से देवदार की लकड़ी के अवैध 19 नग जब्त किए गए. आरोपित के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत कुथनौर रेंज में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें-हल्द्वानी: सात लाख रुपये की खैर की लकड़ी जब्त, आरोपी फरार
वहीं अपर यमुना वन प्रभाग के डीएफओ डॉ.अभिलाषा सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई हे. किमडार के पूर्व प्रधान के घर से अवैध रूप से देवदार की लकड़ी के 19 नग बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.क्यूआरटी टीम में मुगरसंती रेंज के रेंज अधिकारी शेखर राणा, रवांई रेंज के रेंज अधिकारी सुभाष घिल्डियाल कुथनौर रेंज के रेंज अधिकारी शिव प्रसाद गैरोला, वन दरोगा अतोल सिंह, वन दरोगा जयदेव सिंह रावत, वन दरोगा विजलिया लाल, वन दरोगा सुनीता सहित अन्य मौजूद रहे.