ETV Bharat / state

उत्तराखंड में वोटरों को लुभाने में जुटी राजनीतिक पार्टियां, बर्फबारी के बीच कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान - कांग्रेस नेता विजयपाल सजवाण

इस समय उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर जारी है. बावजूद इसके राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में आज कांग्रेस नेता विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हर्षिल घाटी के गांवों में जनसंपर्क किया.

Election campaigning amid snowfall in Uttarkashi
बर्फबारी पर भारी चुनावी तैयारी
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:26 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ों में बर्फबारी सीजन शुरू हो चुका है. वहीं, कई जगहों पर तापमान शून्य डिग्री से भी नीचे चला गया है. हाड़ कंपा देने वाले मौसम में जहां आम लोग परेशान हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. तभी तो जमा देने वाली सर्दी में भी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

पहाड़ों में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं, लुढ़कते तापमान के बीच चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर है. पहाड़ों में इन दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों के टिकट दावेदार गांव-गांव पहुंच कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बर्फबारी के बीच ग्रामीण इन दावेदारों की पूरी परीक्षा ले रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता बर्फ की दुश्वारियों के बीच ऊंचाई वाले गांवों में भी प्रचार-प्रसार में पूरा दमखम दिखा रहे हैं.

बर्फबारी के बीच कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने किया PM की रैली स्थल का निरीक्षण, कहा- मोदी का देवभूमि से लगाव, देंगे बड़ी सौगात

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कभी भी आचार संहिता लग सकती है और चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो सकती है. जिसको देखते हुए गंगोत्री विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और आप सहित अन्य दलों के टिकट दावेदारों ने चुनाव प्रचार में पूरी जान झोंक दी है. इस चुनाव प्रचार में मौसम भी दावेदारों की पूरी परीक्षा ले रहा है. गंगोत्री विधानसभा की बात करें, तो यहां पर हर्षिल घाटी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुका है. साथ ही भटवाड़ी विकासखंड के कई ऊंचाई वाले गांव में तापमान -0 डिग्री से कम है.

गंगोत्री विधानसभा से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हर्षिल घाटी के गांवों में जनसंपर्क किया. साथ ही जसपुर पुराली आदि गांव में बर्फ और पाले के कारण बंद सड़क के कारण नेता पैदल पहुंच रहे हैं. इस मौके पर विजयपाल सजवाण ने कहा कि उनके कार्यकाल में झाला कोल्ड स्टोर सहित बागवानी, पर्यटन के क्षेत्र में कार्य हुआ. उसके लिए जनता उन्हें 2022 के लिए पूर्ण समर्थन देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गंगोत्री हाइवे से जुड़े हर्षिल घाटी के गांवों के हकों के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

उत्तरकाशी: पहाड़ों में बर्फबारी सीजन शुरू हो चुका है. वहीं, कई जगहों पर तापमान शून्य डिग्री से भी नीचे चला गया है. हाड़ कंपा देने वाले मौसम में जहां आम लोग परेशान हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. तभी तो जमा देने वाली सर्दी में भी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

पहाड़ों में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं, लुढ़कते तापमान के बीच चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर है. पहाड़ों में इन दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों के टिकट दावेदार गांव-गांव पहुंच कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बर्फबारी के बीच ग्रामीण इन दावेदारों की पूरी परीक्षा ले रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता बर्फ की दुश्वारियों के बीच ऊंचाई वाले गांवों में भी प्रचार-प्रसार में पूरा दमखम दिखा रहे हैं.

बर्फबारी के बीच कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने किया PM की रैली स्थल का निरीक्षण, कहा- मोदी का देवभूमि से लगाव, देंगे बड़ी सौगात

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कभी भी आचार संहिता लग सकती है और चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो सकती है. जिसको देखते हुए गंगोत्री विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और आप सहित अन्य दलों के टिकट दावेदारों ने चुनाव प्रचार में पूरी जान झोंक दी है. इस चुनाव प्रचार में मौसम भी दावेदारों की पूरी परीक्षा ले रहा है. गंगोत्री विधानसभा की बात करें, तो यहां पर हर्षिल घाटी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुका है. साथ ही भटवाड़ी विकासखंड के कई ऊंचाई वाले गांव में तापमान -0 डिग्री से कम है.

गंगोत्री विधानसभा से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हर्षिल घाटी के गांवों में जनसंपर्क किया. साथ ही जसपुर पुराली आदि गांव में बर्फ और पाले के कारण बंद सड़क के कारण नेता पैदल पहुंच रहे हैं. इस मौके पर विजयपाल सजवाण ने कहा कि उनके कार्यकाल में झाला कोल्ड स्टोर सहित बागवानी, पर्यटन के क्षेत्र में कार्य हुआ. उसके लिए जनता उन्हें 2022 के लिए पूर्ण समर्थन देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गंगोत्री हाइवे से जुड़े हर्षिल घाटी के गांवों के हकों के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.