ETV Bharat / state

'उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी', 1KM तक CM धामी ने किया ट्रेक - CM Pushkar Singh Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने की बात कही है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अन्वेषण अभियान टीम के साथ गंगोत्री से गोमुख जाने वाले मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक गए. साथ ही गंगोत्री मंदिर में मां गंगा की पूजा-अर्चना की.

सीएम धामी
सीएम धामी ने फिर दोहराया संकल्प
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 6:54 PM IST

उत्तरकाशी: सीएम धामी ने आज गंगोत्री धाम में पतंजलि आयुर्वेद, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के संयुक्त अभियान दल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने के संकल्प को एक बार फिर से दोहराया है. सीएम धामी ने कहा हमने संकल्प लिया है कि हम उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाएंगे. इसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. सीएम धामी ने कहा अभी तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हमारे चारों धाम की यात्रा कर ली है. ये अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.

बता दें रक्तवन ग्लेशियर क्षेत्र में नए औषधीय पादपों के साथ साहसिक खेलों के लिए नए स्थलों की खोजबीन के लिए निम, आईएमएफ व पतंजलि आयुर्वेद साथ आए हैं. जिनका एक संयुक्त अभियान दल आज गंगोत्री के रक्तवन ग्लेशियर क्षेत्र में खोजबीन के लिए रवाना हुआ है. इस दल को सीएम धामी और बाबा रामदेव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौराम सीएम धामी ने एक बार फिर से उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने की बात कही.

सीएम धामी ने फिर दोहराया संकल्प

एक किमी तक सीएम ने किया ट्रेक: इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अन्वेषण अभियान टीम के साथ गंगोत्री से गोमुख जाने वाले मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पतंजलि एवं निम का यह अन्वेषण अभियान उत्तराखंड के लिए बड़ी खोज और उपलब्धि होगी. उत्तराखंड को धार्मिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में भी यह कदम सार्थक होगा.

सीएम धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा उत्तराखंड प्राचीन काल से ही आध्यात्म की भूमि रही है. यहां चार धामों के साथ ही ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे पवित्र स्थान हैं. उन्होंने कहा राज्य सरकार लगातार संत समाज के साथ मिलकर उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने के प्रयास में जुटी हुई है.

पढे़ं- दलों के नाम में धार्मिक शब्दों के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग को एससी का नोटिस

सीएम धामी ने कहा आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. राज्य सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम किया जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो.

स्वामी रामदेव ने गंगोत्री धाम में किया योग: फ्लैग ऑफ से पहले योग गुरु स्वामी रामदेव ने गंगोत्री धाम में तीन घंटे तक मां गंगा के तट पर योग किया. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों व गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी. योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आध्यात्म एवं सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रहा है.

उत्तराखंड दुनिया का आयुर्वेद के क्षेत्र में नेतृत्व करें, इसके लिए पतंजलि, सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, जिसके लिए हम एक हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेंगे. उन्होंने कहा युवा राज्य का विकास युवा मुख्यमंत्री से ही संभव हो सकता है. मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में ही देश में सबसे पहले उत्तराखंड राज्य, समान नागरिक संहिता लागू किए जाने पर कार्य कर रहा है.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा इस अभियान के तहत हमारे द्वारा प्रकृति को संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा है. उन्होंने कहा निश्चित ही इस अभियान से हम सभी नया आयाम एवं मुकाम लेकर लौटेंगे, इस ट्रेक के माध्यम से ऐसी वनस्पतियां औषधियां जो किसी सूची में नही है. उन्हें खोजने का काम करेंगे, उन्हें इस यात्रा ट्रेक को शोध आधारित यात्रा बताया.

उत्तरकाशी: सीएम धामी ने आज गंगोत्री धाम में पतंजलि आयुर्वेद, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के संयुक्त अभियान दल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने के संकल्प को एक बार फिर से दोहराया है. सीएम धामी ने कहा हमने संकल्प लिया है कि हम उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाएंगे. इसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. सीएम धामी ने कहा अभी तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हमारे चारों धाम की यात्रा कर ली है. ये अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.

बता दें रक्तवन ग्लेशियर क्षेत्र में नए औषधीय पादपों के साथ साहसिक खेलों के लिए नए स्थलों की खोजबीन के लिए निम, आईएमएफ व पतंजलि आयुर्वेद साथ आए हैं. जिनका एक संयुक्त अभियान दल आज गंगोत्री के रक्तवन ग्लेशियर क्षेत्र में खोजबीन के लिए रवाना हुआ है. इस दल को सीएम धामी और बाबा रामदेव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौराम सीएम धामी ने एक बार फिर से उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने की बात कही.

सीएम धामी ने फिर दोहराया संकल्प

एक किमी तक सीएम ने किया ट्रेक: इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अन्वेषण अभियान टीम के साथ गंगोत्री से गोमुख जाने वाले मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पतंजलि एवं निम का यह अन्वेषण अभियान उत्तराखंड के लिए बड़ी खोज और उपलब्धि होगी. उत्तराखंड को धार्मिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में भी यह कदम सार्थक होगा.

सीएम धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा उत्तराखंड प्राचीन काल से ही आध्यात्म की भूमि रही है. यहां चार धामों के साथ ही ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे पवित्र स्थान हैं. उन्होंने कहा राज्य सरकार लगातार संत समाज के साथ मिलकर उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने के प्रयास में जुटी हुई है.

पढे़ं- दलों के नाम में धार्मिक शब्दों के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग को एससी का नोटिस

सीएम धामी ने कहा आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. राज्य सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम किया जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो.

स्वामी रामदेव ने गंगोत्री धाम में किया योग: फ्लैग ऑफ से पहले योग गुरु स्वामी रामदेव ने गंगोत्री धाम में तीन घंटे तक मां गंगा के तट पर योग किया. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों व गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी. योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आध्यात्म एवं सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रहा है.

उत्तराखंड दुनिया का आयुर्वेद के क्षेत्र में नेतृत्व करें, इसके लिए पतंजलि, सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, जिसके लिए हम एक हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेंगे. उन्होंने कहा युवा राज्य का विकास युवा मुख्यमंत्री से ही संभव हो सकता है. मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में ही देश में सबसे पहले उत्तराखंड राज्य, समान नागरिक संहिता लागू किए जाने पर कार्य कर रहा है.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा इस अभियान के तहत हमारे द्वारा प्रकृति को संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा है. उन्होंने कहा निश्चित ही इस अभियान से हम सभी नया आयाम एवं मुकाम लेकर लौटेंगे, इस ट्रेक के माध्यम से ऐसी वनस्पतियां औषधियां जो किसी सूची में नही है. उन्हें खोजने का काम करेंगे, उन्हें इस यात्रा ट्रेक को शोध आधारित यात्रा बताया.

Last Updated : Sep 14, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.