उत्तरकाशी: डुंडा तहसील के भण्डारसयुं क्षेत्र में सोमवार दोपहर को जुणगा मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिर गई. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक और युवती घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें पुलिस ने सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मखाल-जुणगा मोटर मार्ग पर एक कार करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे. पुलिस ने सभी को खाई से बाहर निकाल, लेकिन तबतक एक युवती की मौत हो चुकी थी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल थे. जिन्हें सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों की हालात अभी नाजुक बनी हुई है. वहीं मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
पढ़ें- नैनीताल में खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 घायल
इस हादसे में अंजली पुत्र भाग सिंह उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम फेड़ी, तहसील डुंडा की मौत हो गई. जबकि संगीता पत्नी जितेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फेड़ी, तहसील डुंडा और चन्द्र किशोर पुत्र रमेश प्रकाश बडोनी उम्र 24 वर्ष निवासी बड़ेथी (धरासू) चिन्यालीसौड़ गंभीर रूप से घायल है.