उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे के पास गंगनानी और डबरानी के बीच देर रात पर्यटकों की एक कार करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खोज-बचाव अभियान शुरू किया. वहीं, गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण करीब एक घंटे देरी से पहुंचे पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, तीन युवक घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, औरैया उत्तर प्रदेश निवासी चार पर्यटकों की कार भटवाड़ी से हर्षिल की ओर जा रही थी. तभी गंगनानी और डबरानी के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी. कार से एक युवक ऊपर ही गिर गया. जिसने स्थानीय निवासियों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस बल सहित एसडीआरएफ की टीम ने घायलों और शव को खाई से बाहर निकाला.
पढ़ें: पिथौरागढ़: वन पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाने का प्लान तैयार, युवाओं को मिलेगा रोजगार
घटना में मृतक का नाम हर्ष मिश्रा (32) निवासी औरैया उत्तर प्रदेश है. वहीं, घायलों में रिशेष (29) उर्फ अंशुल पुत्र राजेश कुमार निवासी औरैया उत्तर प्रदेश, रमेश सिंह (29) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी औरैया उत्तर प्रदेश और विशाल कुशवाह (34) पुत्र जगगनाथ सिंह निवासी औरैया उत्तर प्रदेश है.