उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शरारती तत्वों ने भगवान शिव की मूर्ति खंडित कर दी. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में रोष है. वहीं घटना से नाराज लोगों ने मुख्य बाजार बंद करवाकर प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस-प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जब स्थानीय महिलाएं मणिकर्णिका घाट पर गंगा जल भरने और पूजा के लिए पहुंची, तो वहां पर बनी भगवान शिव की मूर्ति खंडित मिली. जिसके बाद ये खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं मूर्ति खंडित होने की खबर मिलते ही भारी तादाद में लोग मणिकर्णिका घाट पहुंच गए. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से मुख्य बाजार बंद करवाकर प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी और सीओ कमल सिंह पंवार मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें-निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब होगा योग नगरी ऋषिकेश
एसडीएम और सीओ ने स्थानीय लोगों को समझाया और माहौल को शांत रखने की अपील की. एसडीएम देवेंद्र नेगी ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.