उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड के मोरगी गांव में रामकृष्ण भट्ट (40 वर्षीय) का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, रामकृष्ण भट्ट पास के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. लेकिन, वह समारोह से वापस नहीं लौटे. जिसके बाद कुछ राहगीरों को उनका शव मोरगी गांव में चंदा नामे तोक के पास पड़ा मिला. उन्होंने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- तो क्या नशे ने ले ली युवक की जान ? आस्थापथ पर मिला खून से लथपथ घायल
राजस्व उपनिरीक्षक जीएल शाह ने बताया कि उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों ने युवक की मौत के सघन जांच की मांग की है. राजस्व पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.