उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की पहल पर 5 दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिले के युवक और युवतियों को बर्ड वाचिंग की ट्रेनिंग और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों और उनकी विशेषताओं से अवगत कराया जा रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम का आयोजन केलशू घाटी के गांव में किया जा रहा है.
बुधवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कफलों में स्थित एडवेंचर कैम्प में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रशिक्षु युवक-युवतियों को केलशू के डोडीताल ट्रैक और अगोड़ा गांव में बर्ड वाचिंग की ट्रेनिंग और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी जा रही है.
पढ़ेंः कोटद्वार: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन
वहीं, प्रशिक्षुओं का कहना है कि ये उनके एक अलग तरह का अनुभव है. इस प्रशिक्षण के बाद उनके लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. इस मौके पर शिविर के प्रशिक्षक राजेन्द्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि बर्ड वाचिंग कार्यक्रम उत्तरकाशी ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है. भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में ही 300 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है. ऐसे में इनके हेबिटेट की जानकारी पाकर युवा बर्ड वाचिंग के क्षेत्र में नई पहचान बना सकते हैं.