उत्तरकाशी: जिले में हुई भारी ओलावृष्टी के कारण लाखों रुपये की सेब की फसल बर्बाद हो गई. इस साल हुए अत्याधिक हिमपात से किसानों को फसल की सारी जरूरतें पूरी होने की उम्मीद थी. लेकिन अत्याधिक ओलावृष्टी ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.
गौरतलब है कि पेड़ पर तो सेब लगे हुए हैं, लेकिन ओलावृष्टी के कारण उसमें हुए दाग की वजह से बहुत कम दामों पर सेब बिकेंगे. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. किसानों का कहना है कि ऐसे में वे कहां से दवा और खाद के पैसे जुटा पाएंगे.
पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा कदम, गंगा प्रदूषण के कारणों की जांच करेंगे वैज्ञानिक
वहीं, सेब की फसल को हुए नुकसान को लेकर उद्यान अधिकारी ने कहा कि काश्तकार के पेड़ पर 60 प्रतिशत फसल दागी और बाकी फसल झड़ कर पेडों से नीचे गिर गई है. जिसके चलते काश्तकार मौसम को ही दोषी मान रहे हैं.