ETV Bharat / state

स्कूल से लौट रहे 8 छात्रों पर ततैया ने किया हमला, 3 की हालत गंभीर - horrific hornet attacked 8 students returning from school

राइंका भंकोली के छात्रों पर घर लौटते समय ततैया ने हमला किया है. इस घटना में तीन छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Wasp attack on students in Uttarkashi
स्कूल से लौट रहे 8 छात्रों पर ततैयों ने किया हमला
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:10 PM IST

उत्तरकाशी: जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के राइंका भंकोली में ततैया के काटने से विद्यालय के आठ छात्र घायल हो गये. जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार घायलों में तीन हालात गंभीर बनी है. स्कूल से घर लौटते वक्त छात्रों पर ततैया ने हमला कर दिया. ततैया के हमले के बाद छात्रों के चिल्लाने पर शिक्षकों ने उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया.

राइंका भंकोली में विज्ञान के शिक्षक डा. शंभू प्रसाद नौटियाल ने बताया शुक्रवार दोपहर को ग्राम पंचायत ढासड़ा व अगोड़ा गांव की छात्रा कोमल, मुस्कान, दीया, भूमिका, प्रियांशु, आंचल, प्राची व छात्र आनंद स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक ततैया (अंगर्याल) ने उन पर हमला कर दिया. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.

पढे़ं- CBSE परीक्षा परिणाम: 12वीं में देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 10वीं का भी घोषित

शिक्षक डा. शंभू नौटियाल ने बताया तीन बच्चों की हालत गंभीर है. सभी बच्चों को जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में भर्ती करवाया गया है. घटना के बारे में अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है.

उत्तरकाशी: जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के राइंका भंकोली में ततैया के काटने से विद्यालय के आठ छात्र घायल हो गये. जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार घायलों में तीन हालात गंभीर बनी है. स्कूल से घर लौटते वक्त छात्रों पर ततैया ने हमला कर दिया. ततैया के हमले के बाद छात्रों के चिल्लाने पर शिक्षकों ने उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया.

राइंका भंकोली में विज्ञान के शिक्षक डा. शंभू प्रसाद नौटियाल ने बताया शुक्रवार दोपहर को ग्राम पंचायत ढासड़ा व अगोड़ा गांव की छात्रा कोमल, मुस्कान, दीया, भूमिका, प्रियांशु, आंचल, प्राची व छात्र आनंद स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक ततैया (अंगर्याल) ने उन पर हमला कर दिया. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.

पढे़ं- CBSE परीक्षा परिणाम: 12वीं में देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 10वीं का भी घोषित

शिक्षक डा. शंभू नौटियाल ने बताया तीन बच्चों की हालत गंभीर है. सभी बच्चों को जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में भर्ती करवाया गया है. घटना के बारे में अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.