उत्तरकाशी: जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और तस्करी को रोकने के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत पुलिस ने रविवार को बड़कोट थाने में सरुखेत के पास सहारनपुर के दो युवकों को 41.37 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
एसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में पुलिस ने नशे की बढ़ती प्रवृति और तस्करी को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत जिले के सभी थाने और चौकियों की पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में बड़कोट थाना पुलिस थानाध्यक्ष डीएस कोहली के नेतृत्व में सरुखेत में चेकिंग अभियान चला रही थी, जहां पर पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: HRD मिनिस्टर निशंक बोले, उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी को अब विश्व रैंकिंग में आगे आने की है जरूरत
पुलिस ने कुलदीप पुत्र बीरम सिंह (30 वर्ष) निवासी ग्राम बैंगनी जिला सहारनपुर को 20.25 ग्राम स्मैक और विशाल पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी ग्राम हकीकत नगर जिला सहारनपुर को 21.12 ग्राम स्मैक के साथ और वाहन के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.