खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस से लड़ाई में युवाओं ने मोर्चा संभाला है. युवाओं की टीम अपने खर्चे पर ग्रामीण इलाकों को सैनेटाइज कर रही है. साथ ही कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं.
पूरा देश इस समय कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम को लेकर जंग लड़ रहा है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में जहां डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मी, मीडिया व प्रशासन लगातार मैदान में है. वहीं, आमजन भी कोरोना महामारी से जंग में अपने -अपने तरीके से सहभागिता निभा रहा है. खटीमा के भुजिया नंबर तीन व नौग्वा ठग्गु ग्रामीण इलाकों के युवा भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में आमजन के बचाव को लेकर अपनी सराहनीय सहभागिता निभा रहे हैं.
पढ़ें: लॉकडाउन ने बढ़ाई कुलियों की मुसीबत, गहराता जा रहा आर्थिक संकट
स्थानीय युवा दीपक खोलिया के नेतृत्व में युवाओं की टोली ग्रामीण इलाकों में अपने खर्चे से ग्राम सभा नौग्वा ठग्गु, भुजिया नंबर तीन व ममता कॉलोनी इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर अपने पूरे ग्रामीण क्षेत्र को सैनेटाइज करने का काम कर रहे है. कंधों पर स्प्रे मशीन लाद कर यह युवा अपने गांव की गलियों, घरों आदि क्षेत्रों में सैनेटाइज कर कोरोना को हराने की जंग लड़ रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को घर में रह रहे लोगों को मास्क का प्रयोग करने व साबुन से बार बार हाथ धोने को भी जागरुक कर रहे हैं.