काशीपुर: शहर के बाजपुर रोड स्थित महादेव नहर के तेज बहाव में नहाते समय दो युवक बह गया. जिनमें से एक युवक को लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक तेज बहाव में ओझल हो गया. युवक के बहने की सूचना पर पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. युवक हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
घमने आया युवक नहर के तेज बहाव में बहा: पहाड़ों पर भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिससे बाजपुर बाजपुर रोड के गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसका निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों ने किया. बीते देर शाम महादेव नहर में हल्द्वानी से घूमने आए दो युवक नहाते समय डूब गए. वहां खड़े लोगों ने एक युवक को तो बचा लिया, जबकि दूसरा युवक कामिल बह गया. जिसकी सूचना पाते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसूफ अली और आईटीआई थाना इंचार्ज कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के साथ ही सीओ वंदना वर्मा मौके पर पहुंची.
पढ़ें-ऋषिकेश के नीम बीच पर नहाने गया यूपी का युवक बहा, जल पुलिस ने बचाई जान
युवक की तलाश जारी: लेकिन बहाव इतना तेज था कि युवक का कुछ पता नहीं चला. एसडीआरएफ टीम को भी गदरपुर से बुलाया गया और कई जगह युवक की खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिलहाल प्रशासन ने युवक की तलाश जारी रखी है और नहर के आसपास जाने पर रोक लगाई गई है. घटना की खबर सुनते ही कामिल के परिजन काशीपुर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी वनभूलपुरा से चार युवक काशीपुर घूमने आए हुए थे.