खटीमा: कोरोना वायरस जैसे घातक संक्रमण के चलते भारत में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. इसी कड़ी में खटीमा स्थित इस्लाम नगर में लॉकडाउन से पहले विवाह समारोह में शिरकत करने आए मेहमान इस अपात स्थिति में अपने घरों को नहीं लौट पा रहे हैं. मजबूरन लोगों को निमंत्रण वाले घर में ही रुकना पड़ रहा है. वहीं, कुछ स्थानीय युवाओं ने मेहमानों खाद्य सामग्री बांटी.
दरअसल, सीमांत क्षेत्र खटीमा के इस्लाम नगर में देश में लॉकडाउन की घोषणा से पहले शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें कई मेहमानों आए थे, उधर देश में कोरोना वायरस की वजह से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी यातायात के साधनों पर रोक लग गई. ट्रेन, बस और हवाई उड़ाने रद्द कर दी गईं. ऐसे में शादी में आए मेहमान यहीं पर फंस गए और अपने घरों को नहीं लौट पाए. ऐसे में कुछ स्थानीय युवाओं की ओर से इन मेहमानों को खाने के पैकेट बांटे गए. बताया जा रहा है, कि आगे के लिए भी उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना का ताजा मामला, अबतक 3 पॉजिटिव, 534 होम क्वॉरेंटाइन
वहीं, स्थानीय युवाओं का कहना है, कि जब तक शादी में आए मेहमानों की घर जाने की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक उनके भोजन की व्यवस्था की जाएगी.