ETV Bharat / state

गोली लगने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार साल पहले हुई थी शादी - Satyendra singh

काशीपुर में गोली लगने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का शव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पटरियों के पास मिला है.

kashipur
गोली लगने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 2:45 PM IST

काशीपुर: क्षेत्र में रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पटरी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गोली लगने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का शव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास मिला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के पास से तंमचा भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जता रही है.

गोली लगने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

बता दें कि देर रात कुछ लोगों ने चीमा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग से आगे रलवे लाइन के पास एक अज्ञात का शव देख घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान की. पुलिस ने शव की पहचान सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: दहेज को लेकर पत्नी को दिया तीन तलाक, मारपीट का भी आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सत्येंद्र सिंह शादी चार साल पहले निशा के साथ हुई थी. शादी के बाद से वह काशीपुर के टीचर्स कॉलोनी में किराए पर रहता था.पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर पूछताछ की. पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि मृतक कर्ज के चलते परेशान चल रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक, घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोर्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

काशीपुर: क्षेत्र में रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पटरी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गोली लगने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का शव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास मिला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के पास से तंमचा भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जता रही है.

गोली लगने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

बता दें कि देर रात कुछ लोगों ने चीमा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग से आगे रलवे लाइन के पास एक अज्ञात का शव देख घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान की. पुलिस ने शव की पहचान सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: दहेज को लेकर पत्नी को दिया तीन तलाक, मारपीट का भी आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सत्येंद्र सिंह शादी चार साल पहले निशा के साथ हुई थी. शादी के बाद से वह काशीपुर के टीचर्स कॉलोनी में किराए पर रहता था.पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर पूछताछ की. पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि मृतक कर्ज के चलते परेशान चल रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक, घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोर्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.