ETV Bharat / state

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने स्टाफ पर लगाया गंभीर आरोप - किच्छा ताजा समाचार टुडे

उधमसिंह नगर जिले में नशा मुक्ति केंद्र के अंदर युवक की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और परिजनों के बीच नोकझोंक भी हुई. वहीं परिजनों ने इस मामले में पुलिस को भी तहरीर दी है.

Kichha
Kichha
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 9:15 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बुधवार के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत पर परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक पुलभट्टा थाना क्षेत्र में नई रोशनी नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र है, जहां बीते 6 जुलाई को भुवन सुयाल को भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह भुवन सुयाल की तबीयत खराब हो गई. नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने परिजनों को मामले की सूचना दी.
पढ़ें- कार पर लगा था BJP का झंडा, सिपाही ने युवकों को रोका तो लगा दी आग, जानें पूरा मामला

वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की मौत हुई है. नशा मुक्ति केंद्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने जमकर हंगामा किया.

इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और परिजनों ने बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को एक तहरीर भी दी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. इससे पहले सितारगंज में मरीज की मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया था.

रुद्रपुर: किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बुधवार के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत पर परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक पुलभट्टा थाना क्षेत्र में नई रोशनी नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र है, जहां बीते 6 जुलाई को भुवन सुयाल को भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह भुवन सुयाल की तबीयत खराब हो गई. नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने परिजनों को मामले की सूचना दी.
पढ़ें- कार पर लगा था BJP का झंडा, सिपाही ने युवकों को रोका तो लगा दी आग, जानें पूरा मामला

वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की मौत हुई है. नशा मुक्ति केंद्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने जमकर हंगामा किया.

इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और परिजनों ने बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को एक तहरीर भी दी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. इससे पहले सितारगंज में मरीज की मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.