बाजपुर: कोरोना काल में देश के कोने कोने से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें जहां कुछ तस्वीरें विचलित करने वाली हैं तो वहीं कुछ ऐसी हैं जो मन को सुकून देती हैं. ऐसा ही एक नजारा उधम सिंह नगर में देखेने को मिला है. यहां कोरोना के कर्मवीरों की एक टीम दिन में कंपनी में ड्यूटी करती है उसके बाद सारी रात कोरोना महामारी से पीड़ित असहाय लोगों को खाना खिलाती है.
बता दें कि उधम सिंह नगर के रुद्रपुर सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने अपने एक दोस्त के साथ निजी खर्चे से कोरोना वॉरियर्स की रातभर सेवा करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत युवाओं की टीम इस नाजुक दौर में जरूरतमंद गरीब और असहाय लोगों के साथ ही जानवरों को भी खाना भी खिला रही है. ओमेक्स कॉलोनी में रहने वाले योगेश बताते हैं कि वे सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं.
पढ़ें- पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल
जिसके बाद वे अपने घर में चाय और खाना बनाते हैं. उनके साथ रात में उनका दोस्त राजकुमार रहता है. दोनों साथ मिलकर कोरोना वॉरियर्स के लिए खाना और चाय बिस्किट ले जाते हैं. रात एक बजे घर से निकलकर योगेश और राजकुमार सुबह 5 बजे तक कोरोना वॉरियर्स की सेवा करते हैं. इसके अलावा ये दोनों कोतवाली, थाना, चौकी जैसी जगहों पर भी सेवाएं देते हैं.