गदरपुर: पीपली जंगल में बेशकीमती लकड़ी की तस्करी कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद ये लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने फायरिंग करने वाले तस्करों की पहचान कर ली है. फिलहाल, पुलिस ने इन पर मामला दर्ज करते हुए धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है.
मामला उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की अंतरराज्यीय सीमा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पीपली जंगल का है. जहां से तस्कर खैर की बेशकीमती लकड़ी की तस्करी कर रहे थे. सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुखबिर से उन्हें मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे सकेनियो चौकी क्षेत्र पहुंचे. जहां लकड़ी तस्करों ने उन पर 2 राउंड फायरिंग की. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
पढ़ें- स्वामी शिवानंद ने देवभूमि को बताया असुरों की भूमि, कहा- प्रकृति से हो रही छेड़छाड़, दूंगा बलिदान
जगदीश चंद्र तिवारी ने बताया फिलहाल पुलिस ने तस्करों की पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तस्करों की धरपकड़ के लिए कुछ टीमें बनाई गई हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.