ETV Bharat / state

लकड़ी तस्करों की धरपकड़ के लिए गई पुलिस टीम पर फायरिंग, मामला दर्ज - smuggling in Peepli forest

पीपली जंगल में तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने तस्करों की पहचान कर ली है. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Wood smugglers opened fire on police in Gadarpur
तस्करों की धरपकड़ के लिए गई पुलिस टीम पर फायरिंग
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:55 PM IST

गदरपुर: पीपली जंगल में बेशकीमती लकड़ी की तस्करी कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद ये लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने फायरिंग करने वाले तस्करों की पहचान कर ली है. फिलहाल, पुलिस ने इन पर मामला दर्ज करते हुए धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है.

तस्करों की धरपकड़ के लिए गई पुलिस टीम पर फायरिंग

मामला उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की अंतरराज्यीय सीमा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पीपली जंगल का है. जहां से तस्कर खैर की बेशकीमती लकड़ी की तस्करी कर रहे थे. सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुखबिर से उन्हें मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे सकेनियो चौकी क्षेत्र पहुंचे. जहां लकड़ी तस्करों ने उन पर 2 राउंड फायरिंग की. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

पढ़ें- स्वामी शिवानंद ने देवभूमि को बताया असुरों की भूमि, कहा- प्रकृति से हो रही छेड़छाड़, दूंगा बलिदान

जगदीश चंद्र तिवारी ने बताया फिलहाल पुलिस ने तस्करों की पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तस्करों की धरपकड़ के लिए कुछ टीमें बनाई गई हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गदरपुर: पीपली जंगल में बेशकीमती लकड़ी की तस्करी कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद ये लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने फायरिंग करने वाले तस्करों की पहचान कर ली है. फिलहाल, पुलिस ने इन पर मामला दर्ज करते हुए धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है.

तस्करों की धरपकड़ के लिए गई पुलिस टीम पर फायरिंग

मामला उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की अंतरराज्यीय सीमा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पीपली जंगल का है. जहां से तस्कर खैर की बेशकीमती लकड़ी की तस्करी कर रहे थे. सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुखबिर से उन्हें मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे सकेनियो चौकी क्षेत्र पहुंचे. जहां लकड़ी तस्करों ने उन पर 2 राउंड फायरिंग की. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

पढ़ें- स्वामी शिवानंद ने देवभूमि को बताया असुरों की भूमि, कहा- प्रकृति से हो रही छेड़छाड़, दूंगा बलिदान

जगदीश चंद्र तिवारी ने बताया फिलहाल पुलिस ने तस्करों की पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तस्करों की धरपकड़ के लिए कुछ टीमें बनाई गई हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.