गदरपुर: महिला एवं बाल विकास अधिकारी गीता जोशी के नेतृत्व में महिलाओं को जागरुक करने के लिए गदरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के माध्यम से विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं को कुपोषण से बचने और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरुक किया गया. कार्यक्रम में नाटक के साथ गीत संगीत मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डाइटीशियन अंशुल टंडन ने कहा कि महिलाओं और किशोरियों में अनेकों बीमारियां इन दिनों देखने को मिलती है. उन्होंने कहा विशेषकर गर्भवती महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं में एनीमिया की कमी पाई जाती है. जिसके लिए आज के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एंव महिलाओं को जागरूक करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: जूनियर स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर्स को दी विदाई, बोर्ड एक्जाम के लिए कहा- ऑल द बेस्ट
आईसीडीएस के अधिकारी आयरन अग्रवाल ने कहा कि आईसीडीएस विभाग का उद्देश्य है कि भारत सरकार द्वारा एप लॉन्च की गई. एप के जरिए कोई भी अपने माता-पिता व बच्चों को पंजीकृत कराता है. तो आगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके घर जाकर बच्चों का वजन लेंगे और अगर वजन कम है तो उन्हें उर्जा का पैकेट दिया जाता है. हमारा मिशन है कि आने वाले एक साल में बच्चों में कुपोषण की बीमारी की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक घटा सकें.
ये भी पढ़ें: 15वें वित्त आयोग को लेकर छठवें दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक व गदरपुर की महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया एवं केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की लोगों को जानकारी दी गई.