काशीपुर: न्याय की मांग को लेकर एक महिला मेयर ऊषा नेगी के घर पहुंची थी, ऐसे में मेयर ऊषा चौधरी ने महिला को उनके कार्यालय पर आने को कहा. इतनी बात सुनकर महिला मेयर के घर के बाहर ही हंगामा करने लगी. वहीं, हंगामा बढ़ता देख मेयर ने मौके पर पुलिस बुला ली, जिसके बाद पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले गई.
दरअसल, सैनिक कॉलोनी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने ससुराल व मायके पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर न्याय की मांग कर रही है. इससे पूर्व में भी इस महिला सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर चुकी है. वहीं, बीती रात एक बार फिर महिला अपने परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है. लिहाजा, न्याय की मांग को लेकर पीड़िता मेयर के आवास पर पहुंची थी. जिसके बाद वह घर के बाहर ही हंगामा करने लगी.
ये भी पढ़ें : प्रशासन के खिलाफ सिख समुदाय के लोगों का प्रदर्शन, SO को बर्खास्त करने की मांग
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अमित शर्मा ने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला नहीं मानी तो वह उसे थाने ले आए. इस मामले में आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी का कहना है कि महिला द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.