काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले काशीपुर में गुरुवार शाम को ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने महिला की मौत हो गई. हादसे के वक्त महिला ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ही सवार थी. हादसा कुंडा थाना क्षेत्र में नए ढेला पुल पर हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के मिस्सरवाला गांव निवासी असलम के ट्रैक्टर-ट्रॉली में 12 से ज्यादा श्रमिक सवार होकर काशीपुर से वापस अपने गांव कुंडा जा रहे थे. तभी नए ढेला पुल पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. इस दौरान एक महिला ट्रैक्टर के नीच दब गई थी.
पढ़ें- ज्यादा पैसों के लालच में रामपुर का दर्जी बना तस्कर, 26 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से चौराहा निवासी 65 वर्षीय कौशल जहां पत्नी बलुआ प्रधान को गंभीर घायल अवस्था में हॉस्पिटल भिजवाया, लेकिन कौशल जहां ने हॉस्पिटल जाने से पहले ही दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.