खटीमा: नानकमत्ता की रनसाली वन रेंज में घास काटने गयी महिला पर गुलदार ने हमला किया. घटना में महिला की मौत हो गई है. महिला की पहचान ध्यानपुर गांव की रहने वाली आरती (35) के रूप में हुई है. सूचना पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस क्षेत्र में गुलदार पहले भी दिखाई देता रहा है.
बताया जा रहा है कि ध्यानपुर गांव की आरती चंद जंगल के किनारे घास काट रही थी. तभी अचानक झाड़ियों में से गुलदार ने निकलकर आरती पर हमला कर दिया. गुलदार को हमला करता देख वहां मौजूद और महिलाओं ने हल्ला करना शुरू कर दिया. महिलाओं के शोर करने पर गुलदार आरती चंद को घायल कर जंगल की ओर भाग गया. गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल आरती की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार
आनन-फानन में घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.रमसाली वन क्षेत्र के किनारे बसे गांवों में गुलदार लगातार हमले कर रहा है. जिससे यहां के ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की भी मांग की है.