रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के राजा कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, महिला बरेली जिले के साही थाना क्षेत्र के बरजई गांव की रहने वाली है. महिला का नाम सुमन उर्फ फातिमा पत्नी ओमपाल उर्फ पप्पू है, जो अपने पति और एक बच्ची के साथ राजा कॉलोनी में किराए पर रहती थी. मंगलवार को उसका पति काम पर गया था. इसी बीच महिला को अचानक उल्टी शुरू हो गई. पड़ोस में ही रहने वाले अन्य किराएदार ने महिला की तबीयत खराब होने की सूचना उसके पति को दी.
पढ़ें- जमीन धोखाधड़ी के मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऐसे में ओमपाल अपनी पत्नी को लेकर एक निजी अस्पताल में गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.