गदरपुर: शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए आरटीई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत परियोजना अधिकारी आलोक मिश्रा के साथ अन्य उच्च अधिकारी गदरपुर पहुंचे थे. इस मौके पर अध्यापकों एवं छात्रों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे.
बता दें कि गदरपुर के निजी स्कूल एसएस पब्लिक स्कूल में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आरक्षण के तहत करीब 4 हजार सीटों पर दाखिले मिलेंगे. इसकी प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. पहले चरण में निजी स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद 27 जनवरी 2020 से छात्रों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे. जिसमें आरटीई से संबंधित बच्चे के प्रवेश के लिए 011-39586001 पर भी मिस कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़े : उत्तराखंड: बीजेपी का जनजागरण अभियान शुरू, CAA पर लोगों को जागरूक करेंगे कार्यकर्ता
इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी आलोक मिश्रा ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2020 के बाद 2021 से आरटीई के अंतर्गत ऑनलाइन प्रवेश के लिए पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को जिले के विकासखंड रुद्रपुर, सितारगंज, खटीमा, जसपुर, काशीपुर, गदरपुर और बाजपुर क्षेत्र के निजी विद्यालयों के कार्यशाला में आयोजित कार्यक्रम में अध्यापकों छात्रों और उनके अभिभावकों को जानकारियां दी गई है.
जिसमें ऑनलाइन स्कूल रजिस्ट्रेशन 21 दिसंबर से 25 जनवरी तक, छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से और 25 जनवरी तक छात्रों की पत्रों की जांच होगी. वहीं, 20 फरवरी से 15 मार्च तक विद्यालयों में प्रवेश की लॉटरी प्रक्रिया होगी. जबकि विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 22 मार्च से 15 अप्रैल तक रखी गई है.