खटीमा: उधम सिंह नगर जिले में लगातार दो दिन से बारिश से हो रही है. जिले में जगह-जगह जलभराव की शिकायतें आ रही हैं. सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी नगर की पूर्णागिरि कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, कंजाबाग रोड , शिव कॉलोनी सहित सभी प्रमुख कॉलोनियों में भारी जलभराव हो गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा सुबह से लगातार जल निकासी के प्रयास किया जा रहा हैं.
बता दें कि खटीमा में दो दिन से हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए आफत के रूप में सामने आने लगी है. बारिश से खटीमा नगर की कई कॉलोनियों में भारी जलभराव हो गया है. खटीमा नगर के बीचों-बीच बहने वाले ऐंठा और खकरा नाले बारिश के चलते अपने उफान पर है. खटीमा के इस्लाम नगर, आदर्श कॉलोनी, कंजाबाग रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप सहित कई इलाके जलभराव की चपेट में आ गए हैं.
पढ़ें: द्वाराहाट: भारी बारिश से ढहा मकान, मां-दो बेटियों की मौत, पिता-पुत्र गंभीर
वहीं, एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट का कहना है कि दो दिन से हो रही लगातार बारिश से नगर के कई इलाकों में पानी भर गया है. नगर पालिका के माध्यम से जल निकासी के प्रयास कराए जा रहे हैं. स्थानीय लोग बाढ़ आपदा की सूचना तहसील कंट्रोल रूम के नंबर सहित तहसीलदार या एसडीएम के नंबर पर दे सकते हैं. सूचना मिलने प्रशासन तुरंत राहत कार्य शुरू करवाया जाएगा.