काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गोदाम के चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चौकीदार का शव गोदाम में फांसी से फंदे से लटका हुआ मिला है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (Kashipur Watchman suicide case) का लग रहा है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी 65 साल के प्रेम कुमार पिछले 15 दिनों से श्मशान घाट के पास बाइपास रोड पर व्यापारी के ट्रांसपोर्ट पर चौकीदारी का काम कर रहे थे. गुरुवार सुबह को ट्रांसपोर्ट का स्टाफ काम पर पहुंचा तो उन्होंने गोदाम का मुख्य दरवाजा खुलवाने के लिए खटखटाया, लेकिन प्रेम कुमार ने दरवाजा नहीं खोला. कर्मचारियों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई.
पढ़ें- सावित्री देवी हत्याकांडः पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, 24 घंटे में हत्या के खुलासे का दावा
इसके बाद कर्मचारियों ने लोहे के सब्बल की मदद से गोदाम का मुख्य गेट अंदर से तोड़ दिया. कर्मचारियों ने अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. प्रेम कुमार का शव फंदे से लटका हुआ था. कर्मचारियों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.