गदरपुर: जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के बीच आज भी क्षेत्र की कई सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. दिनेशपुर से सुंदरपुर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क पिछले कई सालों से खस्ताहाल है. सड़कों की बदहाली के चलते गुरुवार को ग्रामीणों ने रूद्रपुर विधायक और गदरपुर विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सड़क निर्माण का कार्य नहीं हुआ तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे.
बता दें कि दिनेशपुर से सुंदरपुर जाने वाली सड़क रुद्रपुर क्षेत्र और गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक राजकुमार ठुकराल और विधायक अरविंद पांडे (कैबिनेट मंत्री) हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विधायक चुनाव के समय आकर बड़े -बड़े वादे कर भूल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: गदरपुर: NRC को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दस सालों से सड़क जर्जर हालत में है. जर्जर सड़क होने से आए दिन राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. हालत ये है कि किसी गर्भवती महिला को डॉक्टर के पास ले जाया जाता है तो प्रसव सड़क पर ही हो जाता है. वहीं सड़क की समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द सड़क निर्माण की मांग की.