जसपुर: बीते दिनों क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर तालाब पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. ऐसे में मुकदमा दर्ज होने से नाराज ग्रामीण विधायक आदेश चौहान के साथ तहसील पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तालाब की जमीन की दोबारा पैमाइश करने की मांग की है.
बता दें कि कासमपुर गांव में 39 ग्रामीणों के खिलाफ तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान के साथ एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने कहा कि हलका लेखपाल ने जमीन की पैमाइश किए बिना ही मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, तालाब के पास ग्रामीणों की भूमि है, जिसमें वह कई सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:काशीपुर: प्लॉटिंग करते समय खुदाई में निकले नरकंकाल, मचा हड़कंप
ग्रामीणों की मांग है कि जमीन की दोबारा नपाई की जाए. वहीं, इस मामले में एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने कहा कि कानूनगो छत्रपाल सिंह की अध्यक्षता में चार लेखपालों की टीम बनाई है. ग्रामीणों की उपस्थिति में जमीन की पैमाइश कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.