बाजपुर: भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प में सोमवार रात को भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन की इस कायराना हरकत के खिलाफ लोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीन के पुतले जलाए. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने सरकार से मांग की कि चीन को कड़ा सबक सिखाया जाए. विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि चीन भारत के साथ व्यापार करके भारत को आंख दिखाने का काम कर रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- लद्दाख के गलवान में शहीद हुए जवानों की सूची जारी
बता दें, पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि शहीदों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है, क्योंकि कई जवान बुरी तरह घायल हैं.