काशीपुर/कालाढूंगी: देशभर में लगातार हो रही एक के बाद एक मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर लोगों में भारी रोष है. वहीं, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मॉब लिंचिंग के दुष्प्रचार पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि झारखंड में तबरेज अंसारी की हत्या के बाद देश में मॉब लिंचिंग को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. जिसके खिलाफ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम काशीपुर एसडीएम हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंपा.
बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक प्रशांत पंडित ने कहा कि मॉब लिंचिंग की अफवाहों से देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है. जिसके कारण देश में जातिवाद की घटनाएं होने की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर झूठी अफवाहों पर रोक लगाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ेंः ये 'चैंपियन' हैं नहीं मानेंगे, हथियारों की नुमाइश और लांबा-लांबा घूंघट पर ठुमके... कुछ भी कर सकता है ये बीजेपी विधायक
कालाढूंगी में विश्व हिंदू परिषद के गुड्डू चौहान ने कहा कि झारखंड के विशेष समुदाय के व्यक्ति की मृत्यु को षड्यंत्र के तहत मुद्दा बनाकर देश में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है. दिल्ली की तरह ही पूरे देश में मंदिरों को खंडित करने की भी लगातार साजिश की जा रही है.
कालाढूंगी तहसील में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी हेमा पांगती को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की.