गदरपुर: क्षेत्र में उत्तरायणी मेले के आयोजन को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों ने बैठक का आयोजन किया. दिनेशपुर जनमंगल कल्याण समिति और चक्कीमोड़ उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति आपस में मिलकर बड़े धूमधाम से उत्तरायणी मेले का आयोजन करेंगी. वहीं, इस बार उत्तरायणी मेले के उपलक्ष्य में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, देहरादून के साथ-साथ और भी कई जगह की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेगी.
गदरपुर में उत्तरायणी मेला का आयोजन भव्य रूप से कराने के लिए पूर्वांचल समाज के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने एक बैठक की. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श करते हुए जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस बार गदरपुर क्षेत्र के दिनेशपुर जनमंगल कल्याण समिति और चक्कीमोड़ की उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति दोनों आपस में मिलकर बड़े धूमधाम से उत्तरायणी मेला का आयोजन करेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका रमेश बाबू प्रस्तुति देंगे. साथ ही क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें. वहीं, गदरपुर के वॉलीबॉल टीम ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: प्रशासन की छापेमारी से व्यवसायी परेशान, SDM ऑफिस पर किया प्रदर्शन
कैलाश शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक समिति चक्कीमोड़ द्वारा उत्तरायणी के उपलक्ष्य में एक बहुत बड़ा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह का वॉलीबॉल प्रतियोगिता इस क्षेत्र में आज तक नहीं हुआ है. इस प्रतियोगिता में नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, देहरादून के साथ और भी कई जगह की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी. चक्की मोड में 11 और 12 जनवरी को, 13 जनवरी को दिनेशपुर में, 14 और 15 जनवरी को चक्की मोड़ में उत्तरायणी मेला का आयोजन होगा.
वहीं, खड़क सिंह कार्की ने बताया कि हमारी संस्कृति लुप्त न हो इसलिए इस तराई क्षेत्र में पंजाबी, बंगाली, अन्य समुदाय के बीच अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए उत्तरायणी मेला का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिनेशपुर और चक्कीमोड में उत्तरायणी का मेला अलग-अलग हुआ करता था लेकिन इस बार दोनों समिति मिलकर भव्य रूप से उत्तरायणी मेले का आयोजन करेंगे.