काशीपुर: साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शादाब शम्स के माफी मांगने के बाद भी मुस्लिम समाज में आक्रोश है. काशीपुर में उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला दहन किया.
काशीपुर में बीते रोज जुमे की नमाज के बाद उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एमए राहुल, महानगर अध्यक्ष शहजाद अंसारी और जिला महासचिव सलीम अहमद के नेतृत्व में मोर्चा के तमाम पदधिकारी और कार्यकर्ता मोहल्ला अली खां चौक पर एकत्र हुए और शादाब शम्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान शादाब शम्स का पुतला फूंका.
उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एमए राहुल ने कहा कि बीते दिनों पिरान कलियर के बारे में उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने अय्याशी का अड्डा करार दिया था, जिसके बाद से मुस्लिम समाज में रोष है. मोर्चा ने शादाब शम्स के खिलाफ कार्रवाई करने और उनको पद से हटाने की मुख्यमंत्री से मांग की. साथ ही कहा कि जब तक शादाब शम्स को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाता, तब तक मोर्चा के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें- पिरान कलियर में जिस्मफरोशी के बयान पर शादाब शम्स की सफाई, बोले- दरगाह के बारे नहीं कहा था
माफी मांग चुके हैं शादाब शम्स: बीते दिनों शादाब शम्स पिरान कलियर पहुंचे थे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई और देश में अमनो चैन की दुआएं मांगी. इस दौरान उन्होंने बयान पर भी सफाई दी थी. शादाब शम्स ने कहा कि पिरान कलियर सिर्फ आस्ताने का नाम नहीं है. पिरान कलियर एक विधानसभा क्षेत्र है और कलियर गांव का नाम है. उन्होंने पूरे पिरान कलियर क्षेत्र की बात की थी. उन्होंने कहा कि मेरी दरगाह शरीफ में गहरी आस्था है और मैं तो क्या कोई और भी दरगाह के लिए गलत नहीं बोल सकता. उन्होंने कहा कि पिरान कलियर क्षेत्र में जो गंदगी है, उसे सब मिलकर साफ करेंगे.