रुद्रपुर: राज्य में आये दिन साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए कुमाऊं पुलिस ने टीमें गठित की हैं. ये टीमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार रवाना की गयी हैं. टीम में उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत, जनपदों की टीमों के साथ एसटीएफ और साइबर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है.
उधम सिंह नगर जनपद से तीन टीमों को रवाना किया गया है. टीम में 3 इंस्पेक्टर, 5 उपनिरीक्षक और 8 सिपाहियों को रवाना किया गया है. उधम सिंह नगर की टीम द्वारा 32 मुकदमों की जांच कर आरोपियों के पतों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि उधम सिंह जिले में वर्ष 2019 से मार्च 2021 तक साइबर अपराधों के 145 मामले पेंडिंग में चल रहे हैं. पिछले वर्ष जनपद की टीम साइबर अपराध के निस्तारण के लिए अनेक राज्यों में गई थी. टीम द्वारा 94 मामलों का निस्तारण किया गया था.
पढ़ें-महिला ने तीन लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि साइबर अपराध के मामले में दर्ज हुए मुकदमों का निस्तारण करने के लिए टीम को रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि टीम एसटीएफ के नेतृत्व में काम करेगी. इसमें उधम सिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा और साइबर थाने के पुलिसकर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से साइबर बदमाशों में खौफ भी बना रहेगा.