रुद्रपुर/काशीपुर/रामनगर: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आंच अब उत्तराखंड में भी पहुंच गई है. कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को उधम नगर जिले के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर के साथ दिल्ली कूच किया.
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने बाजपुर के किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. भाकियू किसान प्रताप सिंह संधू ने कहा कि जब तक किसानों पर थोपे गए तीनों काले कानून सरकार वापस नहीं लेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा. बाजपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में छह महीने का राशन लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
जिला मुख्यालय रुद्रपुर में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस नेता सुशीला गाबा ने कहा कि आज पूरे देश के लाखों किसान दिल्ली जाने वाली सड़कों पर कराह रहे हैं. आज देशभर के किसानों के साथ जो हो रहा है वो ठीक नहीं है. किसान बस इतना कह रहे हैं कि बिल में एक लाइन लिख दो कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर फसलों की खरीद गैरकानूनी होगी.
रामनगर में केंद्र सरकार का पुतला फूंका
रामनगर के पिरूमदारा में भी कांग्रेसियों ने किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के ऊपर काला कानून थोपा है. पूरे देश के किसान उस कानून के विरोध में दिल्ली की तरफ कूच रहे हैं.