रुद्रपुर: नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को रुद्रपुर में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आपदा से हुए नुकसान और राहत बचाव को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की.
बैठक में अजय भट्ट ने अधिकारियों को कहा कि आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत के लिए दी जाने वाली राशि पर्याप्त नहीं है. राज्य सरकार इसे जल्द ही किसी अन्य मद से बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से मिली मदद को लेकर मंत्री भट्ट ने बताया कि राज्य को हाल ही में केंद्र से 250 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई थी. उसे आपदा राहत में खर्च करने की मंजूरी दे दी गयी है.
पढ़ें- प्रीतम ने आपदा से निपटने में सरकार को बताया फेल, बोले- शाह भी औपचारिकता कर गए
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जगह-जगह कैंप लगाकर आपदा पीड़ितों को भोजन के पैकेट बांटे जाएं. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पशुधन विभाग को 25.33 लाख, गन्ने की फसल 55.30 लाख, कृषि की फसल 9778.76 लाख, उद्यान विभाग को 105.6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
इसके अलावा विभागीय परिसम्पत्ति में विद्युत विभाग को 309.62, लोक निर्माण विभाग 1583, जल संस्थान को 3.75, गन्ना विकास विभाग 21.50, नगर निगम 652.94, मंडी परिषद -192.06, सहकारिता विभाग 110.96, राजकीय सिंचाई विभाग 1491.28 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव भी दिए.
पढ़ें- सीएम का चंपावत दौरा: आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे धामी, पूरी मदद का भरोसा
बैठक में जल भराव वाले क्षेत्रों में बिजली के खराब मीटरों को भी नि:शुल्क बदलने पर चर्चा की गई. सम्बन्धित अधिकारी को सर्वे कर चिह्नित करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि तत्काल राहत देने वाली धनराशि 38 सौ रुपये कम है, इसे बढ़ाया जाएगा. इस पर जल्द ही सरकार फैसला लेगी.
उन्होंने कहा कि जनपद में एक मौत और तीन घायल हुए है, जिन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दे दिया गया है. इस आपदा की वजह से प्रदेश को काफी नुकसान हुआ है. आपदा में 81 बड़े और 27 छोटे पशुओं की मौत हुई है. बड़े पशुओं की मृत्यु में 8 लाख 10 हजार और छोटे पशुओं की मृत्यु पर एक लाख से अधिक की धनराशि दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की और से हाल ही में ढाई सौ करोड़ रुपये राज्य सरकार को दिये गये थे. उसे आपदा राहत में खर्च करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार की हर सम्भव मदद करेगा. उन्होंने कहा कि धन की कमी से कोई भी राहत कार्य नहीं रुकेंगे. इसके अलावा राशन की भी कमी नहीं आने दी जाएगी.