बाजपुरः एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी अग्निशमन विभाग की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अग्निशमन की गाड़ी कोतवाली के बाहर खड़ी पुलिस की जीप से टकरा गई. गनीमत रही कि इससे किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बाजपुर कोतवाली के सामने अग्निशमन विभाग की गाड़ी खड़ी थी. अचानक पंजाब से मुर्गी दाना लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पानी से भरी अग्निशमन की गाड़ी से टकरा गया. जिससे अग्निशमन की गाड़ी कोतवाली के सामने खड़ी पुलिस की जीप से टकरा गई. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति घटना के समय अग्निशमन की गाड़ी और पुलिस जीप में मौजूद नहीं था. टक्कर से कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आनन-फानन में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
पढ़ेंः महिला और दो बच्चों समेत 4 पर हमला करने वाला गुलदार हुआ ट्रैंकुलाइज, वन विभाग के छुड़ाए पसीने
पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम हरविंदर सिंह बताया है. हरविंदर सिंह ने हादसे के पीछे ट्रक के ब्रेक फेल होने को बताया. वहीं, अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन दिनेश चंद्र पाठक ने बताया कि ट्रक की टक्कर से अग्निशमन गाड़ी में पानी का पंप खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि बाजपुर में एकमात्र गाड़ी मौजूद है. ऐसी स्थिति में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो आग बुझाने के लिए काशीपुर और रुद्रपुर से ही गाड़ी उपलब्ध हो पाएगी.